चौपारण. वन विभाग कैंपस स्थित विश्रामागार में टेबल के नीचे बैंडेड करैत सांप मिलने से हड़कंप मच गया. सफाई के दौरान एक कर्मी की नजर सांप पर पड़ी, तो वह चिल्लाते हुए बाहर निकला. सूचना पर प्रभारी वनपाल पंकज कुमार व वनकर्मियों ने सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. पंकज ने बताया कि करैत की यह प्रजाति अत्यंत जहरीली होती है और पहली बार चौपारण में देखी गयी है. इसका मुख्य भोजन छोटे सांप होते हैं. उन्होंने लोगों से बरसात में सतर्क रहने और रोशनी की ओर आकर्षित होकर घरों में घुसने वाले सांपों से सावधान रहने की अपील की है.
स्कूल के पोषाहार गोदाम में मिला गेहूमन सांप
बरही. करियापुर शिवपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पोषाहार गोदाम में गेहूमन सांप घुस आया. स्कूल खुलने पर एक शिक्षक जब गोदाम गये तो उनकी नजर सांप पर पड़ी. उन्होंने इसकी जानकारी प्रभारी प्रधानाध्यापिका संजू कुमारी को दी. प्रधानाध्यापिका ने वन विभाग को इसकी खबर दी. रेस्क्यू टीम ने सांप को सुरक्षित पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया. इस दौरान पंचायत के मुखिया मनोज कुमार भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है