सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर की जयंती मनी हजारीबाग . हजारीबाग के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हार टोली में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर की जयंती श्रद्धा एवं भक्तिभाव से मनायी गयी. सभी ने भगवान महावीर के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इससे पूर्व विद्यालय के प्राचार्य ब्रजेश कुमार सिंह एवं भैया-बहनों ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. प्राचार्य श्री सिंह ने तीर्थंकर महावीर के बारे में बताया और उनके विचारों को आत्मसात करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा तीर्थंकर महावीर ने सत्य एवं अहिंसा को अपनाने की शिक्षा पूरी दुनिया को दी. उनके पंचशील के सिद्धांत अहिंसा, सत्य, परिग्रह, अचौर्य एवं ब्रह्मचर्य को अपनाने से ही हम सभी का कल्याण संभव है. मौके पर विद्यालय में भैया-बहनों ने भी भगवान महावीर की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों के अलावा प्रभारी आचार्य अनिल कुमार एवं आचार्य बंधु भगिनी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है