विष्णुगढ़. विष्णुगढ़-बगोदर सीमा स्थित हाइवे के पास रविवार की सुबह 9:30 बजे हुई दुर्घटना में 60 वर्षीय श्याम सुंदर प्रसाद सिंह (खेता डाबर थाना पीरटांड़ जिला गिरिडीह) की मौत हो गयी. वहीं महाराष्ट्र निवासी 21 वर्षीय कृष्ण रवींद्र मेमानी व निवेश महादेव कांटे घायल हो गये. बालेश्वर सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार तीनों लोग एक मालवाहक वाहन से गिरिडीह जा रहे थे. इसी बीच हाइवे के पास पीछे से किसी भारी वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया. विष्णुगढ़ पुलिस ने बताया कि श्याम सुंदर प्रसाद सिंह आर्मी से सेवानिवृत्त हुए थे. सेवानिवृत्ति के बाद वे महाराष्ट्र से मालवाहक वाहन में घरेलू सामान लादकर घर लौट रहे थे. इसी बीच हादसे का शिकार हो गये.
अज्ञात वाहन के धक्के से युवक की मौत
प्रतिनिधि, केरेडारीटंडवा-हजारीबाग मुख्य मार्ग पर केरेडारी स्टाफ होटल लबनिया मोड़ के समीप रविवार रात 8:30 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पेटो पंचायत के बेला पेटो गांव निवासी 32 वर्षीय कोका साव (पिता बालक साव) के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक टंडवा से बाजार कर अपने घर बेला पेटो लौट रहा था. इसी दौरान टंडवा से आ रहे वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. युवक काफी देर तक सड़क पर तड़पता रहा. बाद में किसी राहगीर की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी पहुंचाया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है