चौपारण. कोलकाता से दोस्तों के साथ नेपाल जा रहे राइडर दिवाकर चक्रवर्ती (45) की बुधवार को बाइक दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना जीटी रोड स्थित पवई के पास हुई, जहां पहले से रोड किनारे खड़े ट्रक (जेएच02बीपी 4265) में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दिवाकर बाइक सहित ट्रक में फंस गये. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश पुलिस बल के साथ पहुंचे. उसके बाद ट्रक में फंसे दिवाकर को किसी तरह बाहर निकाला गया. उन्हें सामुदायिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद दोस्तों को सौंप दिया. बताया गया कि दिवाकर यामहा बाइक (डब्ल्यूबी24बीएन-5382) से रवींद्र नगर बीकेसी कॉलेज आइसीआई, थाना बड़ा नगर, जिला 24 उत्तर परगना, पश्चिम बंगाल से आठ अप्रैल को नेपाल के लिए निकले थे. उनके साथ चार लोग अलग-अलग बाइक से थे. सभी आठ अप्रैल को कोलकाता से निकले थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है