बड़कागांव. थाना क्षेत्र के पकरी बरवाडीह में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार टुनटुन कुमार साव और दूध लेकर जा रही ददनी देवी 65 वर्ष घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए कांग्रेस के युवा बड़कागांव मध्य पंचायत के अध्यक्ष चंदन गुरु ने बड़कागांव अस्पताल तक पहुंचाया. यह घटना शनिवार के 8:30 बजे रात की है. दोनों का इलाज बड़कागांव अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार टुनटुन कुमार बड़कागांव से अपना घर बरवाडीह आ रहा था. इस दौरान ददनी देवी दूध लेकर अपना घर जा रही थी. ददनी देवी घर जाने के लिए रोड के इस पार से उस पार होना चाह रही थी. इसी दौरान बाइक सवार टुनटुन कुमार ने उसे धक्का मार दिया. दोनों घायल अवस्था में सड़क पर ही गिरे हुए कराह रहे थे. हजारीबाग से बड़कागांव लौट रहा चंदन गुरु ने इस घटना को देखकर पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के सहयोग से घायलों को उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया. फिलहाल दोनों का इलाज बड़कागांव अस्पताल में किया जा रहा है. झारखंड सरकार द्वारा बनाए गये नियम के अनुसार घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने वाले को इनाम दिए जाने का प्रावधान है. घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने वाले को मिलेगा इनाम: चिकित्सा प्रभारी डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने वाले चंदन गुरु को इनाम स्वरूप प्रति मरीज 2000 रुपये दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है