विष्णुगढ़. थाना क्षेत्र के नवादा के पास सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में विनोद कुमार (22 वर्ष, पिता सुरेश महतो, बेडम), संतोष कुमार (16 वर्ष, पिता रूपलाल महतो, ग्राम जरीडीह) और ज्योति कुमारी (30 वर्ष, पिता विशेश्वर महतो, ग्राम जरीडीह) शामिल हैं. घटना रविवार सुबह नौ बजे की बतायी जाती है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विष्णुगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद घायलाें को शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि तीनों लोग विष्णुगढ़ की ओर से बाइक (जेएच09एबी-5757) में सवार होकर जरीडीह जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से बाइक की टक्कर हो गयी.
सड़क हादसे में युवक घायल
कटकमसांडी. हजारीबाग-कटकमसांडी मुख्य मार्ग के बहिमर चौक के पास रविवार देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान कटकमसांडी प्रखंड के डांटोखुर्द गांव के निवासी वकील भुइयां (पिता भुनेश्वर भुइयां) के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने उसे कटकमसांडी सीएचसी पहुंचाया. युवक हजारीबाग से कटकमसांडी अपने घर बाइक से जा रहा था. तभी एक खड़े वाहन से टकरा कर घायल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है