हजारीबाग. अर्बन हाट हजारीबाग में 10 दिवसीय बिक्री सह प्रदर्शनी मेला का उदघाटन जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी, सहायक निदेशक पुष्प राजन ने किया. सहायक निदेशक ने बताया कि इस मेले में भारत के विभिन्न राज्यों जैसे झारखंड और बंगाल से 20 हस्तशिल्प कारीगर अपनी निर्मित वस्तुओं की बिक्री सह प्रदर्शनी करेंगे. मेले में 20 स्टॉल लगाये गये. जिनमें कारीगरों द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार की हस्तशिल्प वस्तुएं बांस, जूट, पीतल, ढोकरा धातु, जुड़ी, दुपट्टा, साड़ी, मिट्टी के खिलौने, झारखंड की सोहराई पेंटिंग शामिल है. मेला का आयोजन स्वावलंबन हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी ने किया है, जो वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से है. इस मेले में डीएमएफटी के टीपू सुल्तान, नरेश ठाकुर, विनोद राणा, राजेश प्रजापति, शांति देवी, पुष्प देवी, ललिता देवी, पवन कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है