केरेडारी. प्रखंड के बुंडू पंचायत स्थित बटुका खपिया में सरहुल धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पाहन मोहन गंझू ने सरना स्थल पर विधि-विधान से पूजा करायी. ग्रामीण गाजे-बाजे के साथ सरना स्थल पहुंचे. मंडाटांड़ में बटुका खपिया के युवक-युवतियाें ने ढोल और मांदर की थाप पर गीत-नृत्य प्रस्तुत किया. पूजा को सफल बनाने में बुंडू के पूर्व पंसस मोहन कुमार, पाहन वीर मोहन गंझू, बालेश्वर महतो, पूर्व मुखिया बैजनाथ महतो, पूजा समिति के अध्यक्ष मनेश उरांव, सचिव मुकेश उरांव, कोषाध्यक्ष चैता उरांव, संयोजक विनोद उरांव, वीरेंद्र उरांव, दीपक साहू, उपेंद्र यादव, उदयनाथ महतो, राजमणि तिर्की, रामचंद्र उरांव सहित कई लोगों का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है