हजारीबाग. कांग्रेस पार्टी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत नागवाला ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि राहुल गांधी के दबाव के चलते केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया है .उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान को कमजोर किया जा रहा है, केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है और संवैधानिक संस्थाएं पंगु बन गयी हैं. कांग्रेस पार्टी ने छह मई को रांची में संविधान बचाओ रैली आयोजित करने की घोषणा की है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. संविधान बचाओ रैली को ऐतिहासिक बताते हुए, कांग्रेस ने कहा कि यह अभियान हर घर तक पहुंचाया जायेगा. इस अवसर पर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गोप, अशोक देव, धीरज सिंह, दीपक कुमार गुप्ता, ओबीसी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रकाश, निसार खान, कजरू साव सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे.
बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य : कांग्रेस
कटकमसांडी. कटकमदाग प्रखंड के पसई पंचायत सचिवालय में प्रखंड स्तरीय कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष गोवर्धन गंझू की अध्यक्षता में हुई. मौके पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव रेणु कुमारी ने कहा कि प्रखंड कांग्रेस की बैठक एक से 15 तारीख के बीच तक हर महीने करनी है. इसमें सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है. बैठक में प्रखंड प्रभारी उपस्थित रहकर प्रखंड में सृजन कार्यक्रम को आगे बढ़ायेंगे. कांग्रेस नेता शारदा रंजन दुबे ने कहा कि कार्यकर्ता ईमानदारी से अपने कार्य पूरा करें. उन्होंने 29 अप्रैल को होने वाली प्रखंड रैली में सभी कार्यकर्ताओं को शामिल होने की बात कही. प्रखंड अध्यक्ष गोवर्धन गंझू ने सभी पंचायत प्रभारी को लोगों की समस्याओं को सुनने और सृजन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का आग्रह किया. इस अवसर पर बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील कुमार ओझा, धीरेंद्र कुमार दुबे, असगर अली, मो खुर्शीद, मो जमाल, प्रकाश तिर्की, रंजीत यादव, कैलाश यादव, अजय साव, मो नजाम, मो शमीम, मो तहशीम, प्रशांत कुमार मिश्रा, मो अख्तर हुसैन, मनोहर शर्मा, तसौवार मियां सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है