प्रदर्शनी वैज्ञानिक कौशल निखारने का बेहतर मंच : डॉ मुनीष हजारीबाग. आइसेक्ट विश्वविद्यालय विज्ञान विभाग की ओर से गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें गणित, भौतिक विज्ञान, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं रसायन विज्ञान के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी का उदघाटन कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद व प्रतिकुलपति डॉ गौरव शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों और शोध परियोजनाओं की सराहना की. कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि यह प्रदर्शनी छात्रों के लिए वैज्ञानिक कौशल को निखारने का एक बेहतर मंच है. प्रतिकुलपति डॉ गौरव शुक्ला ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार अत्यंत आवश्यक है. इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता को आगे बढ़ाने का अवसर मिलता है. प्रदर्शनी में 100 से अधिक मॉडलों का प्रदर्शन किया गया. इसमें पर्यावरण, जैव प्रौद्योगिकी, खगोल विज्ञान, गणित आधारित शोध, जल संरक्षण प्रणाली, जैविक अपशिष्ट प्रबंधन विषय प्रमुख रहा. छात्रों ने इन मॉडलों के कार्य को विस्तार से बताया. कार्यक्रम के अंत में टॉप पांच विद्यार्थी सार्थक कुमार, ज्योति कुमारी, पलक शर्मा, मेघा रानी व रूपवन्त कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजिका सबिता कुमारी, एडमिस्ट्रेशन एआर अमित कुमार, डॉ नीतीश कुमार, डॉ सोमेन चंद्रा, नेहा सिन्हा, सृष्टि सिन्हा, मानसी प्रधान, विशाखा बाला, बब्लू चौधरी, रौशन कुमार, मुकेश कुमार साव, राहुल राजवार, मुन्ना कुमार, कैलाश प्रसाद सहित अन्य की भूमिका महत्वपूर्ण रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है