बरही. बरही थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि ग्राम जरहिया के डायन बिसाही मामले की पीड़िता की सुरक्षा व कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है. अभियुक्त फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. अभी तक केवल एक ही अभियुक्त शंभु यादव की गिरफ्तारी हुई है. पीड़िता की सुरक्षा की जिम्मेवारी इलाके के चौकीदार को दी गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि अभियुक्तों सहित गांव के अन्य कई लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है.
चोरी के अलग-अलग मामले में दो भाई गिरफ्तार
कटकमसांडी. अलग-अलग मामले के दो आरोपी को पेलावल पुलिस ने रोमी गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसमें पेलावल थाना कांड संख्या 165/25 का आरोपी अरबाज खान उर्फ भोलू (पिता रईस खान) और कांड संख्या 38/22 का वारंटी अनीश खान (पिता रईस खान) का नाम शामिल है. दोनों सगे भाई हैं. थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया के दोनों भाई को चोरी मामले में गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है