22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात सामुदायिक केंद्रों को मिली लेटेस्ट एक्सरे मशीन

इसमें विष्णुगढ़, कटकमसांडी, इचाक, बड़कागांव, चौपारण, बरकट्ठा एवं चरही के सामुदायिक केंद्र शामिल हैं.

प्रखंड के मरीजों को अब हाेगी सुविधा हजारीबाग. उपायुक्त नैंसी सहाय ने शनिवार को डीएमएफटी मद से हजारीबाग जिले के सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक्सरे मशीन की सुविधा उपलब्ध करायी. इसमें विष्णुगढ़, कटकमसांडी, इचाक, बड़कागांव, चौपारण, बरकट्ठा एवं चरही के सामुदायिक केंद्र शामिल हैं. उपायुक्त ने कहा कि यह एक पोर्टेबल एक्सरे मशीन है, जिसमें लेटेस्ट स्पेसिफिकेशन हैं. अब प्रखंड स्तर पर ही लोग एक्सरे की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. यह नॉर्मल डिवाइस है. दो सेकेंड में डिजिटल पिक्चर क्रिएट करता है. इस एक्सरे मशीन से डॉक्टर, एक्सरे टेक्नीशियन को काम करने में आसानी होगी. टीबी मरीजों का भी एक्सरे करने में आसानी होगी. एक्सरे मशीन की कमी के कारण पहले प्रखंड स्तर पर गांव के मरीजों काे एक्सरे कराने में काफी परेशानी होती थी. लेकिन अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक्सरे मशीन उपलब्ध होने से मरीजों को सुविधा होगी. मौके पर उपायुक्त के अलावा डीडीसी इश्तियाक अहमद, डीपीओ पंकज तिवारी, सीएस सरयू प्रसाद, डीपीआरओ रोहित कुमार सहित कई चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel