27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिव भक्त स्पोर्टिंग क्लब गरवा बना विजेता

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट, कंडादाग को 3-0 से हराया

पदमा. नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शिव भक्त स्पोर्टिंग क्लब गरवा और कंडादाग के बीच खेला गया. गरवा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंडादाग को 3-0 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने विजेता टीम को ट्रॉफी और 25000 रुपये नकद तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 15000 रुपये नकद देकर सम्मानित किया. शिव भक्त स्पोर्टिंग क्लब गरवा के सौरव कुमार को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. गोल्डन बूट राहुल कुमार भारती को मिला, जबकि कंडादाग के टिंकू कुमार भारती को बेस्ट गोलकीपर और शानू कुमार भारती को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. मौके पर टूर्नामेंट के संयोजक निशांत सिंह, अध्यक्ष प्रशांत सिंह और कोषाध्यक्ष परमानंद कुमार राणा सहित सुरेंद्र गुप्ता, विजय मेहता, राम गोविंद सिंह, कंचन मेहता, मनोज गुप्ता, कुलदीप मेहता, मिनेश्वर मेहता, अशोक केशरी, मुनेश्वर सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

चरही ने बरही टीम को तीन गोल से पराजित किया

हजारीबाग. ए डिवीजन फुटबाल लीग में शुक्रवार को कसियाडीह फुटबॉल क्लब चरही बनाम बीएसए बरही के बीच मैच खेला गया. जिसमें चरही की टीम ने बरही को 3-0 से हराया. मुख्य रेफरी परमेश्वर गोप, संजय पासवान और नकुल कुमार थे. मौके पर संघ के नजरुल हसन, भैया मुरारी, अशोक कुमार, सुरेंद्र राम, विकास दास, सुरेंद्र शुक्ला, शफीउल्लाह खान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel