हजारीबाग. मुनका बगीचा धर्मशाला परिसर स्थित प्राचीन शिव मंदिर विवाद को रविवार को सुलझा लिया गया. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह, सदर एसडीओ बैद्यनाथ कामती, सदर सीओ मयंक भूषण ने धरना पर बैठे लोगों से बातचीत कर समाधान निकाल लिया है. मुनका बगीचा धर्मशाला कमेटी ने आश्वासन दिया है कि मंदिर आमलोगों के लिए खुला रहेगा. शिव मंदिर को पूर्ववत स्थान पर पुनः स्थापित किया जायेगा और आम श्रद्धालुओं के पूजा-पाठ के लिए सुलभ रहेगा.
क्यों बैठे थे धरना पर
धर्मशाला कमेटी की ओर से मुनका बगीचा परिसर स्थित शिव मंदिर पुनर्निर्माण को लेकर स्थानीय लोग और धर्मशाला कमेटी के बीच विवाद हो गया था. एक पक्ष निर्माण को लेकर धरना पर बैठ गया था. धरना का नेतृत्व मनोज नारायण भगत और विवेक बरियार कर रहे थे. इसकी सूचना सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह एवं स्थानीय प्रशासन को भी मिली. सूचना मिलते ही विवाद को सुलझाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता व जिला प्रशासन मंदिर परिसर पहुंचकर धरना पर बैठे लोगों से बातचीत की और उन्हें समझाने-बुझाने का काम किया. मान-मनव्वल के बाद दोनों पक्ष समझौते के लिए तैयार हो गये.झामुमो का धरना 27 को
हजारीबाग. सरना धर्म कोड, आदिवासी धर्म कोड लागू करने की मांग झारखंड मुक्ति मोर्चा 27 मई की सुबह 10 बजे नया समाहरणालय के समक्ष धरना देगा. जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया ने बताया कि धरना को लेकर पंचायत, प्रखंड, जिला समिति और केंद्रीय सदस्यों के साथ समन्वय बनाया जा रहा है. इस धरना में सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है