केरेडारी. बुंडू बिरहोर टंडा में अभावग्रस्त जीवन बसर कर रहे आदिम जनजाति बिरहोर के सूचना मिलने के बाद बीडीओ विवेक कुमार टीम के साथ बुंडू बिरहोर टंडा पहुंचे. वहां शिविर लगा का आयोजन किया गया. शिविर में पता चला कि टोले के 30 बिरहोरों के पास आधार कार्ड नहीं है, जिसके कारण राशन कार्ड के लिए इ-केवाइसी नहीं हो सका. बीडीओ ने राशन कार्ड में इ-केवाइसी के लिए सर्वेक्षण कार्य तथा जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की. केरेडारी चिकित्सा पदाधिकारी नफीस अंजुम ने बताया कि पिछले छह माह से बीमार मीना बिरहोरीन को केरेडारी में प्राथमिक इलाज के बाद शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया. उसके दोनों पैरों में दर्द और कमर में तकलीफ थी. इस अवसर पर प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रवि राजा, पंचायत सचिव बुंडू बृज किशोर महतो, मुखिया तुलसी तुरी, जन वितरण प्रणाली विक्रेता मिथिलेश कुमार, कृष्णकांत महतो, ऑपरेटर बसंत कुमार, पंचायत स्वयंसेवक राजेश साव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
वृद्धा आश्रम और स्कूल में लगा नेत्र जांच शिविर
हजारीबाग. नव भारत जागृति केंद्र द्वारा संचालित बहेरा आंख अस्पताल चौपारण और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को हजारीबाग वृद्धा आश्रम में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 22 लोगों की आंखों की जांच हुई, जिसमें से 13 लोगों में मोतियाबिंद, एक में रेटिना और चार में दृष्टि दोष पाया गया. इसके अतिरिक्त स्पैस्टिक विद्यालय हजारीबाग में भी नेत्र जांच शिविर लगाया गया. यहां 31 दिव्यांग बच्चों के आंखों की जांच की गयी, जिसमें एक मोतियाबिंद और छह बच्चों में दृष्टि दोष पाया गया. उक्त शिविर का आयोजन कीर्ति रावत, जिला कार्यक्रम समन्वयक, एनबीजेके की देखरेख में हुआ. मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन लोकनायक जयप्रकाश आंख अस्पताल चौपारण में होगा. शिविर में संस्था के अस्पताल प्रबंधक संतोष कुमार पुरी, ऑप्टोमेट्रिस्ट प्रवीण कुमार सिंह, राम लखन भुइयां, वीरेंद्र दांगी, सुनीता देवी व निर्जरा कुमारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है