बड़कागांव. सिकरी ओपी पुलिस ने डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में बुधवार रात अवैध बालू लदे छह ट्रैक्टर जब्त किये. थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चोरका गांव की ओर से ट्रैक्टर चमगढ़ा की ओर जा रहे हैं. छापामारी कर सभी ट्रैक्टर को पकड़ा गया. जब्त ट्रैक्टरों पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था, जिसके आधार पर इंजन व चेसिस नंबर से जांच शुरू की गयी है. कार्रवाई में अवर निरीक्षक अजय भगत, सहायक पुलिस संजीव पांडेय सहित थाना रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
सफाई कर्मी को सांप ने डसा, अस्पताल में भर्ती
हजारीबाग. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 25, आश्रम रोड में सफाई कार्य के दौरान कर्मी टिंकू राम को सांप ने डस लिया. साथ में कार्यरत अन्य कर्मियों ने आनन-फानन में उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलते ही निगम के हेड जमादार दीपक गोस्वामी, रविकांत कुमार और यूनियन अध्यक्ष विवेक वाल्मीकि अस्पताल पहुंचे और कर्मी के बेहतर इलाज की व्यवस्था में जुट गये. सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार की पहल पर निगम की ओर से घायल कर्मी का इलाज कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है