हजारीबाग. जिले में 11 प्रखंड के अलग-अलग 18 विद्यालयों का जिला स्तर पर सामाजिक अंकेक्षण (सोशल ऑडिट) का जन सुनवाई 20 मई को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में किया गया. इसमें डीइओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रवीण रंजन, डीएसइ आकाश कुमार व बीइइओ नागेश्वर सिंह मौजूद थे. डीइओ ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान व प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में रख-रखाव और आवश्यक सुविधाओं की जानकारी सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से ली जा रही है. सबसे पहले सामाजिक अंकेक्षण में पहुंचे मामले की सुनवाई प्रखंड स्तर पर की गयी. इसमें वैसे स्कूल जहां मौलिक सुविधाओं की कमी है उसे दूर करने का प्रयास किया गया है. इसमें कुछ मामले जिला स्तर पर लाये गये. जिला स्तर पर सुनवाई के बाद सभी मामले का निबटारा किया गया. सोशल ऑडिट कर स्कूलों को बेहतर बनाने में शिक्षा अधिकारी लगे हैं.
रांची पुलिस ने जेवर दुकानदार को पकड़ा
हजारीबाग. रांची पुलिस ने कोर्रा पुलिस के सहयोग से बुधवार को हजारीबाग के मटवारी में संचालित पूनम ज्वेलर्स के संचालक लव कुमार वर्मा उर्फ पप्पू को पकड़ कर साथ ले गयी. लव कुमार वर्मा पर 30 लाख रुपये के चोरी के जेवर की खरीद-बिक्री का आरोप है.
एनडीपीएस एक्ट का फरार आरोपी गिरफ्तार
कटकमसांडी. एनडीपीएस एक्ट के आरोपी यशवंत कुमार दांगी (पिता कौलेश्वर दांगी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वह चतरा जिला के गिद्दौर प्रखंड का रहने वाला है. कटकमसांडी थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत कटकमसांडी थाना कांड संख्या 399/23 का आरोपी यशवंत दांगी पिछले कई सालों से फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है