बड़कागांव. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विस्थापन, प्रदूषण, रोज़गार सृजन जैसे मुद्दों को बजट सत्र में उठाया. गुरुवार को संसद के बजट सत्र में दूसरी बार क्षेत्र की ज्वलंत और गंभीर विषय को उठाया. सांसद श्री जायसवाल ने सदन में कहा कि कुछ दिन पहले मैंने अपने क्षेत्र के विस्थापन का विषय रखा था, लेकिन आधा मिनट का वक्त मिलने के कारण अपनी बात पूरी नहीं कर सका. आज पुनः इस गंभीर विषय को रखा. हजारीबाग, रामगढ़, चतरा में सीसीएल और एनटीपीसी द्वारा कोयले की खदानों के लिए विस्थापन किया जा रहा है. हजारीबाग जिले के केरेडारी, बड़कागांव, डाडी, चुरचू प्रखंड और रामगढ़ जिले के मांडू एवं रजरप्पा में खदाने संचालित हो रही हैं. विस्थापितों को जमीन का दाम सही से नहीं मिल रहा है. विस्थापितों को 24 लाख से बढ़ा कर 40 लाख रुपये प्रति एकड़ जमीन का मुआवजा दिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है