26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, दो घायल

चंदा गांव निवासी अभिषेक कुमार (पिता अशोक मेहता) की मौत 15 मई की रात 10:30 बजे लूंदरू जंगल के पास हुई सड़क दुर्घटना में हो गयी.

इचाक. जगन्नाथ महतो इंटर महाविद्यालय उरूका इचाक के 12वीं के छात्र चंदा गांव निवासी अभिषेक कुमार (पिता अशोक मेहता) की मौत 15 मई की रात 10:30 बजे लूंदरू जंगल के पास हुई सड़क दुर्घटना में हो गयी. वहीं चंदा गांव के ही राजा राकेश का हाथ और दरिया गांव के एक युवक का पैर टूटा गया. बताया जा रहा है कि तीनों ट्रैक्टर से बरकट्ठा की ओर से अपने गांव चंदा जा रहे थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गये. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इधर ,महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो बसंत कुमार शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाने उसके घर पहुंचे. शुक्रवार को कॉलेज प्रांगण ने शोक सभा हुई. इसके बाद कॉलेज को बंद कर दिया गया. शोक सभा में प्रो विजय कुमार दास, प्रो राजेंद्र यादव, उमेश कुमार, सुशील कुमार, प्रदीप कुमार मेहता, जयप्रकाश कुमार, भुनेश्वर प्रसाद मेहता, सुरेंद्र मिश्रा, सुषमा कुमारी, सविता देवी, पूनम कुमारी, सोनम कुमारी, अजय कुमार, पूजा, श्वेता, स्वीटी, अर्जुन, विवेक आदि शामिल थे.

तीन दिन से लापता बालक अलीगढ़ में मिला

चौपारण. तीन दिन से लापता इंगुनियां बनऊ निवासी 13 वर्षीय शिवांश कुमार (पिता सुमंत कुमार सिंह) को अलीगढ़ पुलिस ने बरामद कर लिया है. शिवांश 15 मई को सुबह आठ बजे साइकिल से निकला था. उसके बाद देर शाम तक घर नहीं लौटा. परिजन परेशान होकर खोजबीन में जुट गये. 24 घंटे तक शिवांश का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों की चिंता बढ़ गयी. उसके बाद परिजनों ने थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. शुक्रवार को अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) थाना की पुलिस ने शिवांश को बरामद कर सूचना चौपारण पुलिस को दिया. फिलहाल शिवांश अलीगढ़ पुलिस स्टेशन में है. चौपारण पुलिस परिजनों को लेकर अलीगढ़ जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel