22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेटेट परीक्षा नहीं होने पर छात्र संघ करेगा आंदोलन

राज्य सरकार की उदासीनता पर विरोध जताया

हजारीबाग. छात्र युवा अधिकार संघ ने रविवार को गांधी मैदान में बैठक कर जेटेट परीक्षा के आयोजन को लेकर राज्य सरकार की उदासीनता पर विरोध जताया. संघ के सदस्य जीवन कुमार ने कहा कि लाखों छात्र एनसीटीइ से मान्यता प्राप्त संस्थानों से बीएड और डीएलएड की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं, लेकिन 2016 के बाद से राज्य में जेटेट परीक्षा आयोजित नहीं की गयी है. रविंद्र पासवान ने कहा कि एनसीटीइ की गाइडलाइंस के अनुसार यह परीक्षा हर साल कम-से-कम एक बार होनी चाहिए. इसका आयोजन नहीं होना संविधान के अनुच्छेद 14, 16 और 21 का उल्लंघन है. विक्रम कुमार ने बताया कि सरकार ने एक बार परीक्षा का विज्ञापन जारी किया था, जिसमें 3.5 लाख छात्रों ने आवेदन किया था, लेकिन बिना कोई कारण बताये उसे रद्द कर दिया गया. इससे युवाओं की उम्मीदें टूट गयी हैं. बैठक में अभिषेक राज, सत्यम सिंह, विक्रम कुमार, विनय कुमार, नीरज, आदर्श आनंद, विष्णु मंडल आदि उपस्थित थे.

फाइलेरिया विलोपन प्रशिक्षण आज

हजारीबाग. राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम संबंधित प्रशिक्षण 28 जुलाई को दाेपहर 12 बजे से टाउन हॉल में आयोजित किया जायेगा. इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षण किट दिया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर जिले के सभी अधिकारियों को पत्र भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel