बरकट्ठा. शारदा पब्लिक स्कूल गंगपांचो के विद्यार्थियों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही हमले में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. निदेशिका शोभा रानी, प्राचार्या रामानंद राणा व उप प्राचार्य अंशु चौधरी ने पाकिस्तान प्रायोजित इस आतंकवादी घटना की निंदा की और भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. इस अवसर पर सुजीत कुमार, किशोर पंडित, सीताराम पंडित, विद्या भूषण, अजय कुमार, प्रतिमा कुमारी, कुसुमलता कुमारी, कंचन कुमार, मुनिया कुमारी, पिंकी कुमारी, दिनेश्वरी कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
विभावि के विद्यार्थियों ने शांति मार्च निकाला
हजारीबाग. पहलगाम में हुई आतंकी घटना के खिलाफ शुक्रवार को विभावि के विद्यार्थियों ने शांति मार्च निकाला. हिंदी विभाग की पहल पर निकाले गये इस मार्च में शामिल विद्यार्थी व शिक्षक हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लिये चल रहे थे. शांति मार्च आचार्य विनोबा भावे की प्रतिमा स्थल शुरू होकर विनोदिनी पार्क पहुंचा़ वहां सभा का आयोजन किया गया. मौके पर आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी. कार्यक्रम के अंत में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. सभा का संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ सुबोध सिंह शिवगीत ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है