केरेडारी. केरेडारी थाना क्षेत्र के डमहबागी फोरलेन के समीप हाइवा की चपेट में आने से लोहरदगा निवासी इंटर का छात्र अंकित कुमार (पिता कालीचरण प्रसाद) का बायां पैर कट गया. केरेडारी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना रविवार सुबह सात बजे की है. इधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सुबह आठ बजे से टंडवा-हजारीबाग मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. जानकारी के अनुसार लोहरदगा निवासी अंकित कुमार और मनोज कुमार लोचर गांव से शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में ड़महबागी फोरलेन के समीप केरेडारी कोल माइंस से चलने वाले हाइवा (जेएच19एफ-5586) ने उन्हें चपेट में ले लिया. हादसे में अंकित का बायां पैर कट गया. वहीं मनोज को हल्की चोटें आयी. समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर अब तक कंपनी का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था. सड़क जाम जारी था.
घाटी में सरसों तेल लदी पिकअप वैन पलटी
कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना क्षेत्र के हरहद घाटी में रविवार देर शाम सरसों तेल लदी एक पिकअप वैन पलट गयी. वैन हजारीबाग से कटकमसांडी की ओर जा रही थी. तभी हरहद घाटी में असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गयी. वैन पलटने से सरसों तेल के कार्टून सड़क पर बिखर गये. हादसे में चालक को हल्की चोट आयी. पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है