22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शैक्षणिक हड़ताल से पठन-पाठन ठप

शहीद भगत सिंह उवि झापा बिसनपुर वित्त रहित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सभी शिक्षाकर्मी शुक्रवार को शैक्षणिक हड़ताल पर रहे, जिससे विद्यालय में पठन-पाठन ठप हो गया.

चौपारण. शहीद भगत सिंह उवि झापा बिसनपुर वित्त रहित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सभी शिक्षाकर्मी शुक्रवार को शैक्षणिक हड़ताल पर रहे, जिससे विद्यालय में पठन-पाठन ठप हो गया. बच्चे दिन भर इधर-उधर घूमते दिखे. सभी शिक्षक विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर उसके सामने बैठे रहे. हड़ताल में प्रधानाध्यापक महादेव प्रजापति, कृष्णा कुमार शर्मा, किरण कुमारी, शांति कुमारी, प्रीति कुमारी, दीपक कुमार, खुशी यादव, उमेश कुमार दांगी, अमरजीत प्रसाद, जितेंद्र कुमार पांडेय, सुबोध कुमार, तुलसी साव व महेंद्र राम शामिल थे.

शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी हड़ताल पर रहे

बरकट्ठा. संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर आदिवासी विकास उच्च विद्यालय शिलाडीह के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में शिक्षक विद्यालय परिसर में एकत्रित होकर अपना आवाज बुलंद किया. शिक्षक अनुदान की राशि 75 प्रतिशत बढ़ाने, संस्थाओं के शिक्षक कर्मचारियों को राज्य कर्मी का दर्जा देने समेत अन्य मांग कर रहे थे. हड़ताल में सहायक शिक्षक लक्ष्मण प्रसाद, रामकुमार पांडेय, मो समसुद्दीन अंसारी, मनीष कुमार पांडेय, रामकुमार मुर्मू, विष्णुकांत पांडेय, आदेशपाल अनीता बास्के समेत अन्य लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel