26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीओ ने किया 64 वीं सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन

ब्लॉक मैदान में आयोजीत 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मंगलवार को सीओ संजय कुमार यादव ने किया.

24 हैज 81 मैच का उदघाटन करते संजय कुमार यादव चौपारण. ब्लॉक मैदान में आयोजीत 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मंगलवार को सीओ संजय कुमार यादव ने किया. टूर्नामेंट में प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के सैकड़ों बच्चे शामिल हुए. सीओ ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और भविष्य में उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलती है. 17 वर्ष से कम आयु बालक वर्ग में उत्क्रमित प्लस टू उवि टोइया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि द्वितीय स्थान पर उउवि ब्रह्मोरिया के बच्चे रहे. बालिका वर्ग में उउवि भटबिगहा की लड़कियों ने बाजी मारी. द्वितीय स्थान पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चौपारण की छात्राएं रही. 15 वर्ष से कम आयु समूह में कन्या मवि चौपारण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसका संचालन प्रखंड संसाधन केंद्र चौपारण द्वारा किया गया. फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में बीपीएम मो आरिफ, डॉ. प्रदीप साहू, जनार्दन प्रसाद वर्मा, कमलेश कुमार कमल, जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार दास, प्रदीप कुमार, निशु कुमारी, राजेश राम, बसंत कुमार, दिलीप कुमार शामिल थे. लिटिल चैंपस का विजेता बना धरमू एवं देवकुली के विद्यार्थी सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट 24इचाक2में- विजेता टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित करते बीडीओ इचाक. केएन प्लस टू उच्च विद्यालय इचाक मैदान में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय 64वां सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट खेला गया. इसमें सरकारी विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया. फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन बीडीओ संतोष कुमार, बीइइओ नागेश्वर सिंह एवं बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया. लिटिल चैंपस फुटबॉल टूर्नामेंट में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों ने हिस्सा लिया. अंडर-12 वर्ष बालिका वर्ग का खेल धरमू बनाम देवकुली के बीच खेला गया. जिसमें धरमू की टीम दो गोल से विजेता बनी. अंडर-12 बालक का खेल ख़ुटरा बनाम देवकुली के बीच खेला गया. जिसमें देवकुली के बच्चे तीन गोल से विजय रहे. इसके अलावा अंडर-15 वर्ष के बालक वर्ग में देवकुली बनाम के एन प्लस टू उच्च विद्यालय के बीच खेला गया. जिसमें के एन विद्यालय के बच्चे विजय रहे. अंडर-17 बालिका वर्ग में कस्तूरबा की बच्चियां देवकुली उच्च विद्यालय को तीन गोल से हराकर विजय रही. वहीं अंडर 17 के बालक वर्ग मे के एन स्कूल ने देवकुली को पांच गोल से हराया. इस दौरान विजेता एवं उपविजेता टीम को मोमेंटो एवं सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. बीपीओ वंदना श्रीवास्तव ने कहा कि सभी विजेता टीम जिला स्तरीय आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में इचाक का प्रतिनिधित्व करेंगी. टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका खेल शिक्षक अभिनव गुप्ता, किरण कुमारी, सुधीर मेहता ने निभाया.वहीं टूर्नामेंट का सफल आयोजन में सीआरपी संतोष कुमार, दीपक कुलकर्णी, रिसोर्स टीचर थॉमस पासवान, वसीर अहमद, राजेश कुमार, विनीत सिंह के अलावा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel