26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुल्ताना की टीम बनी आनंद क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता

कटकमदाग प्रखंड के पसई गांव में आयोजित प्रखंड स्तरीय आनंद क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को सुल्ताना और बानादाग की टीम के बीच खेला गया.

हजारीबाग. कटकमदाग प्रखंड के पसई गांव में आयोजित प्रखंड स्तरीय आनंद क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को सुल्ताना और बानादाग की टीम के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुल्ताना की टीम ने 12 ओवर में 135 रन बनाये. जवाबी पारी में बानादाग की टीम 12 ओवर में 120 रन ही बना पायी और इस तरह सुल्ताना की टीम 15 रन से विजेता रही. मौके पर मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्रिकेट खेल के प्रति लोगों का उत्साह और जुनून देखा जा रहा है. सांसद ने ऐसे आयोजन के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. विजेता टीम को 10 हजार नकद व शील्ड तथा उप विजेता टीम को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच का खिताब सुल्ताना के सलीम को मिला. बेस्ट बॉलर के लिए सुनील कुमार, बेस्ट बैट्समैन के लिए मो इकबाल, बेस्ट फील्डर के लिए मो समीर, फेयर प्ले अवॉर्ड रमेश व मैन ऑफ द सीरीज मो आफताब को मिला. मौके पर राजेश गुप्ता, आयोजन समिति के आनंद राणा, इंद्रनारायण कुशवाहा, अजय कुमार साहू, रंजन चौधरी, मुखिया परमेश्वर गोप, अशोक यादव, सागर कुमार, शेखर सिन्हा, विनोद प्रसाद, राजेंद्र यादव, मुकेश कुमार, धीरज राणा, भुनेश्वर कुशवाहा, साबिर आलम, मो अफताब, मनोज कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel