डाटा इंट्री, फेस ऑथेंटिकेशन और पीएमएमवीवाई के क्रियान्वयन में सुविधा होगी: डीडीसी हजारीबाग. उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर बुधवार को समाहरणालय सभागार में पोषण अभियान के अंतर्गत स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, डीपीओ पंकज तिवारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा एवं सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक निवेदिता रॉय ने विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत महिला पर्यवेक्षिकाओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने कहा कि झारखंड सरकार के प्राप्त निर्देश के बाद जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर आंगनबाड़ी सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं हेल्प डेस्क के लिए विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये स्मार्ट फोन का वितरण किया गया है. मोबाइल के साथ एडॉप्टर, डस्ट प्रूफ पाउच, बैक कवर, टेंपर्ड ग्लास भी उपलब्ध करायी गयी है. उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को स्मार्ट फोन मिलने से उन्हें पोषण ट्रैकर में डाटा इंट्री करने, फेस ऑथेंटिकेशन और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है