डॉक्टरों की संख्या बढ़ायी जायेगी
चौपारण. जिले के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने पदभार ग्रहण के बाद पहली बार चौपारण सामुदायिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी में बैठकर मरीजों की समस्याएं सुनीं. रजिस्टर जांचा और अस्पताल के सभी प्रमुख विभाग मेडिकल स्टोर, ऑपरेशन थिएटर, जांच घर, डिलीवरी रूम का बारीकी से मुआयना किया.
पत्रकारों से बात करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि चौपारण अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या कम है. जिसे जल्द बढ़ाने की दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं. अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन तो उपलब्ध है. बिजली आपूर्ति में कमी के कारण उसका समुचित लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. उसे जल्द हल करने का प्रयास होगा.
पिछले दिनों नियम कानून को ताक पर रखकर अल्ट्रासाउंड संचालन को लेकर चौपारण सुर्खियों में रहा है. ऐसे केंद्र के संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. निरीक्षण के दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ फरहाना महफूज, प्रबंधक साजिया खातून, डीपीएम रविशंकर, बीपीएम जागेश्वर शर्मा, दुर्गा पासवान सहित कई पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है