हजारीबाग. गिरिडीह, धनबाद और हजारीबाग जिले के प्रवासी मजदूरों के वतन वापसी को लेकर पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने विदेश मंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि तीन जिले के लगभग 15 प्रवासी मजदूर 14 जनवरी 2025 को ठेकेदार के माध्यम से मसाई कॉट्रेक्टिंग एलएलसी नामक कंपनी में काम करने दुबई गये थे. लेकिन कंपनी तीन माह से प्रवासी मजदूरों को मजदूरी नहीं दे रही है. जिस कारण सभी प्रवासी मजदूरों के बीच खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मकान मालिक किराया भुगतान नहीं होने पर घर खाली करने का दबाव बना रहे हैं. इससे मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है. कुछ मजदूरों का वीजा भी समाप्त हो गया है. इसे लेकर भी मजदूरों के परिजन काफी चिंतित हैं. पूर्व मंत्री ने प्रवासी मजदूरों की वतन वापसी के लिए केंद्र व राज्य सरकार से तत्काल पहल करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है