8हैज4में- बिराखाप स्थित शहीद तापस सोरेन समाधि पर श्रद्धाजंलि अर्पित करते लोग चरही. चरही पंचायत के बिराखाप गांव में तापस सोरेन का 17वां शहादत दिवस मनाया गया. तापस सोरेन के पैतृक आवास बिराखाप उनके कब्र में उनकी पत्नी दशमी टुडू, बेटा समीर सोरेन, बेटी सुमंती सोरेन सहित ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी. बिराखाप गांव की महिला-पुरुष रैली के माध्यम से कासियाडीह होते हुए चरही बाजारटांड़ में तापस सोरेन का स्मारक स्थल पहुंचे. ग्रामीणों ने श्रद्धाजंलि अर्पित की. आदिवासी दलित मंच में संयोजक महालाल हांसदा ने कहा कि शहीद तापस सोरेन से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें अन्याय के खिलाफ लड़ने की जरूरत है. चरही मुखिया संझली मुर्मू ने कहा कि शहीद तापस सोरेन समाज के लिए मार्गदर्शक थे. चुरचू के पूर्व जिप सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति ने कहा कि शहीद तापस सोरेन के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. इस अवसर पर चरही पूर्व मुखिया महादेव सोरेन, झारखंड आदिवासी दलित मंच के संयोजक महालाल हांसदा, सिस्टर बीणा, फिलन होरो, मनोज हांसदा, वार्ड सदस्य प्रकाश टुडू, बिशून मुर्मू, सीतमुनि मुर्मू, ताहाराम हेम्ब्रोम, तालो हेम्ब्रोम, रामदेव सोरेन, राजेन सोरेन, दिनेश सोरेन सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है