22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया शीघ्र पूरी होगी : डीसी

हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. इसमें शिक्षकों की प्रोन्नति समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी.

हजारीबाग. हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. इसमें शिक्षकों की प्रोन्नति समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि ग्रेड दो और ग्रेड चार में शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जायेगा, ताकि योग्य शिक्षकों को समय पर लाभ मिल सके. बैठक में एकल विद्यालय, विभागीय कार्रवाई तथा माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों की भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सतत पेशेवर विकास प्रशिक्षण में भाग न लेने वाले शिक्षकों की सूची तैयार करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया. वर्ष 2024-25 के नामांकन को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें दारू, पदमा और बड़कागांव प्रखंड में घटे नामांकन पर चिंता जतायी गयी और इन क्षेत्रों में विशेष अनुश्रवण का आदेश दिया गया. जीइआर (सकल नामांकन अनुपात) और ट्रांजिशन दर (एक शैक्षणिक स्तर से दूसरे में बदलाव) पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जहां ट्रांजिशन कम है, उन विद्यालयों को चिन्हित किया जाये. समीक्षा के क्रम में बरही प्रखंड के पांच विद्यालयों का विशेष अनुश्रवण करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में आयोजित प्रोजेक्ट रेगुलर असेसमेंट फॉर इंप्रूवमेंट लर्निंग (आरएआइएल) जांच परीक्षा की सूक्ष्म मॉनिटरिंग और खराब परिणाम वाले विषयों पर विशेष ध्यान देने को कहा. वहीं, नेताजी सुभाष चंद्र आवासीय विद्यालय, बनाहापा के विद्यार्थियों की साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच के लिए सिविल सर्जन को पत्र भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक के अलावा जिला कार्यक्रम एवं सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel