27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंडी वेब सीरीज अटकल बियाह का टीजर रिलीज

झारखंड के स्थानीय कलाकारों द्वारा बनायी गयी हास्य वेब सीरीज अटकल बियाह का टीजर एक जून को उलगुलान फिल्मस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया.

हजारीबाग. झारखंड के स्थानीय कलाकारों द्वारा बनायी गयी हास्य वेब सीरीज अटकल बियाह का टीजर एक जून को उलगुलान फिल्मस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. 24 घंटे के अंदर इस टीजर को 10 हजार से अधिक लोगों ने देखा. सीरीज के लेखक और निर्देशक सौरव सिंह एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उन्होंने बताया कि इस सीरीज को हिन्दी-खोरठा मिश्रित भाषा में बनाया गया है. इसे बनाने में तीन से चार महीने लगे. लगभग 80 से 85 स्थानीय कलाकारों ने इसमें काम किया है. सीरीज एक ऐसे लड़के पर आधारित है जिसका विवाह अटक गया है और उसके विवाह की राह को आसान करने में उसका पूरा समाज जुट जाता है. तीन एपिसोड की यह वेब सीरीज जून के अंत तक रिलीज की जायेंगी. सौरव ने बताया कि सीरीज में कैमरा व एडिटिंग का कार्य रवि बंधु, लिरिक्स अभिषेक सिंह और संगीत अभिषेक नंदी ने दिया है.

प्रभारी मुख्य अभियंता बने जमील

हजारीबाग. हजारीबाग जल संसाधन विभाग के प्रभारी मुख्य अभियंता मो जमील अख्तर बने. बता दें कि मुख्य अभियंता हेमंत कुमार लोहानी की 31 मई को सेवानिवृत्ति के बाद विभाग ने मो जमील अख्तर को प्रभारी मुख्य अभियंता का कार्यभार सौंपा है. श्री अख्तर रांची में विभाग के रूपांकन विंग में मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने हजारीबाग जल संसाधन विभाग के प्रभारी मुख्य अभियंता का कार्यभार संभाल लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel