बरकट्ठा. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव को मांग पत्र सौंपा. प्रखंड अध्यक्ष जागेश्वर यादव के नेतृत्व में जनवितरण विक्रेताओं ने अपनी समस्याएं रखीं. बताया कि राज्य के 25,269 जनवितरण विक्रेताओं को वर्षों से कमीशन का भुगतान नहीं हुआ है. इससे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कार्यरत डीलर भुखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं. डीलरों को जनवरी 2025 से अगस्त 2025 तक का कमीशन नहीं मिला है. वहीं कोरोना काल के दौरान भी तीन से सात माह तक का कमीशन लंबित है. सितंबर 2023 और दिसंबर 2024 की राशि भी अब तक नहीं मिली है. एसोसिएशन ने खाद्यान्नों का समय पर वितरण सुनिश्चित कराने, ई-केवाइसी के लिए इंटरनेट-सर्वर की कमी के बावजूद प्रशासनिक दबाव न बनाने, लाइसेंस रद्द करने की धमकी बंद करने, आयुष्मान कार्ड बनाने व किसानों का डाटा तैयार करने जैसी अतिरिक्त जिम्मेदारियों से मुक्त करने की मांग की. मौके पर डीलर राहुल कुमार गुप्ता, महेश्वर प्रसाद, सहदेव यादव, बालेश्वर रविदास, नंदलाल तिवारी, अनूप कुमार सहित कई डीलर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है