केरेडारी. केरेडारी पुलिस ने गुरुवार को बुकरु गांव स्थित रामवृक्ष साव के कुआं से एक युवती का शव बरामद किया. थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि बुकरु के ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि बुकरु गांव के फोरलेन सड़क के किनारे स्थित कुआं में एक युवती का शव पड़ा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई दिनों से युवती गांव में घूम रही थी. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी़ समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
बरकट्ठा. गोरहर थाना पुलिस ने हत्यारोपी लेवडा शिलाडीह गांव निवासी अनवर अंसारी (पिता स्व अकबर अंसारी) को गिरफ्तार किया है़ वह गोरहर थाना कांड संख्या 09/25 का नामजद आरोपी है़ गुरुवार को पुलिस ने मेडिकल जांच के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मालूम हो कि अनवर अंसारी पर अपनी पत्नी अफसाना खातून की दहेज के लिए हत्या करने का आरोप है़पुलिस ने दो अभियुक्तों को जेल भेजा
इचाक. इचाक पुलिस ने ब्राउन शुगर खरीदने और बेचने वालों के विरुद्ध इचाक थाना में मामला दर्ज करते हुए गुरुवार को दो युवकों को जेल भेज दिया. जेल भेजे गये युवकों में रोहित कुमार (पिता दिनेश प्रसाद, ग्राम मोकतमा) व राजेंद्र कुमार (पिता दामोदर कुमार मेहता ग्राम करियातपुर थाना इचाक जिला हजारीबाग) शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है