26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापता किशोर का शव डोभा में मिला

चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था

चौपारण. गोशला गांव निवासी 15 वर्षीय सूरज कुमार पांडेय का शव शुक्रवार को घर के पास डोभा से बरामद हुआ. सूरज 24 जुलाई को रोज की तरह घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. परिजन रात भर उसकी तलाश में गांव से लेकर रिश्तेदारों तक भटकते रहे, पर कोई सुराग नहीं मिला. इसी दौरान खोजबीन के क्रम में उसकी चप्पल डोभा के मेढ़ पर दिखी. शक होने पर ग्रामीण डोभा में उतरे, जहां सूरज का शव गहरे पानी में मिला. उसे तत्काल सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरही भेज दिया है. घटना के बाद गोशाला गांव में शोक की लहर है. सूरज दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था. उसके पिता पी पांडेय का निधन 10-11 वर्ष पहले हो चुका है.

वज्रपात से महिला घायल

इचाक. बरका खुर्द पंचायत के कालाद्वार गांव की बिजली देवी (62 वर्ष) वज्रपात की चपेट में आने से घायल हो गयी. वह अपने पति लखन प्रसाद मेहता के साथ खेत में काम करने के बाद घर जा रही थी. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गयी. उसे आनन-फानन में हजारीबाग आरोग्यम अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया. निवर्तमान सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता ने प्रखंड सह जिला के पदाधिकारियों से महिला के इलाज में आ रहे खर्च को देखते हुए सरकारी नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel