हजारीबाग. उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाया. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से ग्रामीण अपने फरियाद लेकर पहुंचे. जनता दरबार में चौपारण के सीताराम पांडे ने अपनी खतियान जमीन का रसीद निर्गत करने को लेकर उपायुक्त से आग्रह किया. इसके अलावा मुफस्सिल थाना क्षेत्र से शिवशंकर साव ने अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दर से कम भुगतान करने एवं शेष जमीन को जबरन लेने, चुरचू की अनिता देवी ने प्रधानमंत्री आवास के काम को कुछ लोगों द्वारा बाधित करने, कनहरी रोड हजारीबाग के रूपेश कुमार ने पुराने समाहरणालय गेट स्थित दुकान आवंटित किये जाने, काजी मुहल्ला के मो अकबर अली ने पड़ोसियों द्वारा जबरन घर से निकालने की धमकी देने सहित कई और लोगों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया और न्याय की गुहार लगायी. उपायुक्त ने सभी आवेदनों को संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है