केरेडारी. गरीबों के डेढ़ माह का राशन गबन किये जाने की शिकायत पर केरेडारी के प्रभारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रवि राजा ने मंगलवार को प्रखंड के गर्रीकला गांव के जनवितरण प्रणाली दुकान की जांच की. इस दौरान उन्होंने शिकायत को सही पाया. एमओ ने बताया कि इसकी गंभीरता से जांच की जायेगी. गलत पाये जाने पर डीलर पर कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि वर्ष 2017-18 में भी उक्त डीलर पर राशन गबन के मामले में कार्रवाई की गयी थी. क्या है मामला : राज्य सरकार ने जून, जुलाई और अगस्त माह का एकमुश्त राशन डीलरों को उपलब्ध कराया था. उन्हें एक साथ तीन माह का राशन देने का निर्देश मिला, लेकिन गर्रीकला के डीलर मनोहर पासवान ने गरीबों के डेढ़ माह के राशन का गबन कर लिया. डीलर का लाइसेंस संख्या 03/2000 है. कार्डधारी अनिल महतो, पदमनी देवी, संजय चौधरी, भोला ठाकुर, ज्ञानी राम, अर्जुन भुइयां, मुंशी भुइयां, बिनोद भुइयां के अलावा अन्य कार्डधारियों ने कम राशन मिलने की शिकायत एमओ से की थी. जिस पर एमओ ने जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है