13 बरकट्ठा 3 में – कल्याण मंत्री चमरा लिंडा को ज्ञापन सौंपते लोग. बरकट्ठा. भारत जकात मांझी परगना महाल समाज बरकट्ठा के लोगों ने कल्याण मंत्री चमरा लिंडा से रांची में मुलाकात की. प्रखंड अध्यक्ष रामजी बेसरा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मंत्री से मुलाकात की और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा है. इसमें झंडवाटांड़ खलिहान से पकरियाटांड तक, पांतितिरी में सुरेंद्र बेसरा के घर से लेकर लहरगोड़ा तक तथा गोरहर के शिबा टोला से लेकर कन्हाय मांझी के घर तक पीसीसी पथ व दो स्पेन पुल का निर्माण, करंडो में रामसहाय मांझी के घर से किशुन हेंब्रम का घर होते हुए पाला तक कालीकरण व तीन स्पेन पुल तथा ज्वार पहाड़पुर से लेकर भैयाडीह आरइओ रोड तक कालीकरण व तीन स्पेन पुल का निर्माण समेत अन्य मांग शामिल हैं. शिष्टमंडल में प्रखंड सचिव मनोज मुर्मू, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार मुर्मू, परमेश्वर हांसदा, रामू मुर्मू समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है