26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरने की कगार पर है जर्जर शेड

बड़कागांव मध्य पंचायत स्थित पीपल नदी घाट में बना शेड जर्जर हो गया है. जर्जर शेड गिरने की कगार पर पहुंच गया है.

बड़कागांव. बड़कागांव मध्य पंचायत स्थित पीपल नदी घाट में बना शेड जर्जर हो गया है. जर्जर शेड गिरने की कगार पर पहुंच गया है. इसका निर्माण 1998 में विधायक मद से हुआ था. यहां श्मशान घाट और छठ घाट है. दुर्गा पूजा के समय रावण दहन भी यहीं होता है. बड़कागांव मध्य और पश्चिमी पंचायत के विभिन्न टोलों-मुहल्लों से श्रद्धालु यहां छठ पूजा करने आते हैं. बड़कागांव मध्य पंचायत के मुखिया मो तकरीम उल्लाह खान ने बताया कि पीपल नदी में शेड़ निर्माण को लेकर डीएमएफटी फंड के लिए रिपोर्ट जिला और प्रखंड प्रशासन को भेजी गयी है. पंचायत में सरकार द्वारा पैसा नहीं भेजा जा रहा है. इस कारण पंचायत के कई विकास काम नहीं हो पा रहा है.

हेठली व बोदरा गांव को जोड़नेवाली सड़क जर्जर हुई

विष्णुगढ़. प्रखंड के हेठली व बोदरा गांव को जोड़नेवाली पक्की सड़क जर्जर हो चुकी है. मुख्य मार्ग ऊपरैली बोदरा से पक्की सड़क हेठली बोदरा गांव को जोड़ती है. लगभग 10 वर्ष पहले प्रधानमंत्री सड़क रोजगार योजना के तहत इसका निर्माण हुआ था. सड़क खराब होने इस पर पैदल चलने में भी परेशानी होती है़ हेठली बोदरा गांव निवासी जयराम सिंह ने बताया कि जर्जर होने के कारण सड़क पर बहुत कम वाहन चलते हैं. सड़क पर तीन से चार किमी तक गड्ढों के अलावा पत्थर निकल आये हैं. रामदास सिंह ने बताया कि नहर बनाने के समय में भारी वाहनों के लगातार परिचालन से सड़क खराब हई है़ अयोध्या सिंह ने सरकार से सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है़ मुखिया प्रतिनिधि धनेश्वर यादव ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए कई बार जिला प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel