27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरसात के पहले बसंत बिहार कॉलोनी में नाली की सफाई होगी

शहर बसंत बिहार कॉलोनी की मुख्य नाली की बरसात से पहले सफाई की जायेगी. नाली में जमे गाद की वजह से हर साल कॉलोनी में जल जमाव की स्थिति बन जाती है

हजारीबाग. शहर बसंत बिहार कॉलोनी की मुख्य नाली की बरसात से पहले सफाई की जायेगी. नाली में जमे गाद की वजह से हर साल कॉलोनी में जल जमाव की स्थिति बन जाती है. कई घरों में गंदा पानी घुस जाता है. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सोमवार को इस कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया. मौके पर ही विधायक ने नगर निगम के अधिकारियों को फोन कर आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि नाले की तत्काल सफाई करायी जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि भविष्य में इसकी नियमित सफाई होती रहे. एक स्थायी कार्ययोजना बनायी जाये, ताकि क्षेत्र में जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके. इस दौरान उन्होंने कॉलोनी के लोगों की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि मुख्य नाली की स्थिति दयनीय है. गंदगी के कारण नाली जाम हो गयी है. उन्होंने स्थानीय लोगों से साफ-सफाई में नगर निगम का सहयोग करने की अपील की.

केडी चिल्ड्रेन अकादमी हाइस्कूल में समर कैंप शुरू

हजारीबाग. केडी चिल्ड्रेन अकादमी हाइस्कूल, मुनका बगीचा में सोमवार से समर कैंप शुरू हुआ. इसमें वर्ग नर्सरी से 10वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए. उद्घाटन मुख्य अतिथि तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता, प्राचार्या मीनू गुप्ता, उप प्राचार्या हेमलता मिश्रा, सहायक शिक्षक जयनाथ महतो, उपेंद्र पांडेय, मंगलाचरण व सुखदेव यादव ने संयुक्त रूप से किया. कैंप में बच्चों की रुचि के अनुसार विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रम जैसे चित्रकला, नृत्य, गायन, शतरंज, तबलावादन, घोष प्रशिक्षण, पूल गेम आयोजित किये गये हैं. इन कार्यक्रमों के साथ-साथ बच्चों के चरित्र निर्माण, समाज एवं राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्य पर भी बल दिया जायेगा. बच्चों को नृत्य का प्रशिक्षण देने के लिए शिक्षिका मानसी सिन्हा व श्रुति कुमारी को नियुक्त किया गया. इस अवसर पर सहायक शिक्षक धनंजय मिश्रा, विजय सिन्हा, मुकेश कुमार, पीयूष कुमार, राहुल सिन्हा, अमन कुमार सिन्हा, नीलम सिंह, कमला सिंह, पूनम सिन्हा, पूनम तिवारी, मीनाक्षी सिन्हा, श्वेता मिश्रा, कुमारी लीलावती, कुमारी संगम, सुजाता रावत, नैंसी, आरोही, मंजु गुप्ता, जुली सिन्हा, कल्याणी दुबे, प्रियंका कुमारी, रिया कुमारी, आकांक्षा वर्मा, वीणा साव, प्रियंका कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel