प्रतिनिधि, कटकमसांडी कटकमदाग प्रखंड के मसरातू मिडिल स्कूल में बिना विभागीय सूचना के सरकारी किताबें कबाड़ में बेचने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है. शुक्रवार को दैनिक प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) जवाहर प्रसाद ने बीआरपी और सीआरपी के साथ विद्यालय पहुंचकर जांच की. जांच के दौरान एक कमरे में बड़ी संख्या में सरकारी किताबें पाई गईं, जिसे देखकर बीइइओ ने प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को पढ़ाई के लिए मुफ्त किताबें उपलब्ध कराती है, लेकिन प्रधानाध्यापक ने उन्हें बच्चों के बीच वितरित करने के बजाय जमा कर रखा और कबाड़ में बेचने का प्रयास किया, जो गंभीर लापरवाही है. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दथरथ रजक ने गुरुवार को प्रधानाध्यापक को कबाड़ वालों के पास किताबें बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और इसका वीडियो बनाकर विभागीय अधिकारियों और मुखिया को भेज दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक न केवल किताबें बल्कि मध्याह्न भोजन का चावल और अन्य सामग्री भी बिना सूचना के बेचते हैं. बीइइओ ने विद्यालय के उस कमरे को अध्यक्ष की उपस्थिति में सील कर दिया और मामले की गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी है. उन्होंने कहा कि दोषी पाये जाने पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है