इचाक. मंगलवार की रात हुई तेज बारिश से डाढ़ा पंचायत अंतर्गत आदिवासी बहुल बभनी गांव के लुकुईया टोला स्थित तालाब की मेढ़ टूट गयी. मेढ़ के ऊपर बनी सड़क भी बह गयी. जिससे टोला के लोगों का आवागमन ठप हो गया. बच्चे स्कूल नहीं जा पाये. वहीं तालाब के पानी से नीचे खेतों में लगे धान का बिचड़ा पूरी तरह नष्ट हो गया. महादेव मांझी, सीताराम मांझी, शंभु मांझी, लालजी मांझी, राजेश मांझी, लालमोहन मांझी और महीलाल मांझी के खेतों में कुल लगभग 90 किलो हाइब्रिड धान का बीज लगा था, जो पूरी तरह बह गया. उपमुखिया मिथलेश मेहता, वार्ड सदस्य महेश मांझी सहित ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.
मारपीट मामले में एक युवक गिरफ्तार
कटकमसांडी. कटकमदाग थाना क्षेत्र के ढेंगुरा गांव के मो सहजाद उर्फ मोंटी पहलवान (पिता चांद मियां) को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मो सहजाद पर दो मामले दर्ज हैं. जिसमें मारपीट समेत कई गंभीर आरोप हैं. पुलिस इस कांड में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है