21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चलकुशा में वन विभाग ने ध्वस्त किये दो अबुआ आवास

प्रखंड के चलकुशा गांव के कॉलोनिया में बन रहे मुकेश भुइयां (पिता राम भुइयां) और चंद्रावती देवी (पति भुवनेश्वर साव) के अबुआ आवास को वन विभाग ने गुरुवार को ध्वस्त कर दिया.

चलकुशा. प्रखंड के चलकुशा गांव के कॉलोनिया में बन रहे मुकेश भुइयां (पिता राम भुइयां) और चंद्रावती देवी (पति भुवनेश्वर साव) के अबुआ आवास को वन विभाग ने गुरुवार को ध्वस्त कर दिया. बीडीओ सह सीओ अमृता सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी और पंसस प्रतिनिधि उमेश साव ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. अमृता सिंह ने कहा कि ये लोग लगभग 50 वर्ष से यहां मिट्टी के मकान बनाकर रह रहे थे. उक्त जमीन पर ही मिट्टी का मकान तोड़ कर अबुआ आवास बना रहे थे, जिसे वन विभाग ने बिना नोटिस व बिना कोई सूचना के तोड़ दिया है. मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह ने कहा कि ये लोग बहुत गरीब परिवार से हैं और भूमिहीन हैं. उन्होंने वन पट्टा की मांग की. दीपक चौधरी ने कहा कि विभाग द्वारा वनभूमि की मापी कर चिह्नित करे. इधर, फॉरेस्टर सिंटू कुमार सिंह ने बताया कि उक्त जमीन सीमांकित वनभूमि पर है, जिस पर अवैध निर्माण हो रहा था, जिसे ध्वस्त किया गया. उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी वनभूमि पर अवैध निर्माण कार्य करेगा, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

स्कूल प्रबंधन ने चलाया नामांकन अभियान

हजारीबाग. हजारीबाग हाई स्कूल में अधिक-से-अधिक विद्यार्थियों के नामांकन के लिए स्कूल प्रबंधन ने गुरुवार को अभियान चलाया है. शिक्षकों की टीम ने पेलावल, मंडई, गदोखर सहित शहरी क्षेत्र के कई मुहल्लों में जाकर अभिभावकों से मुलाकात की और अपने बच्चों का नामांकन स्कूल में कराने की अपील की है. प्रधानाध्यापक शौकत अली ने बताया कि प्रतिदिन विद्यार्थियों को स्कूल से जोड़ा जा रहा है. स्कूल से विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए यह नामांकन अभियान लगातार जारी रहेगा. अधिक-से-अधिक विद्यार्थियों को पढ़ाई से जोड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel