22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिवास पूजा के साथ चार दिवसीय पूजनोत्सव शुरू

चार दिवसीय पूजनोत्सव के दौरान कई अनुष्ठान संपन्न कराये जायेंगे.

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सहित अन्य देवी-देवताओं की होगी पूजा विनय कुमार पाठक बिष्णुगढ़. प्रखंड के चौथा गांव में राम राज्य पूजनोत्सव अधिवास पूजा के साथ शुक्रवार से शुरू हो गया. चार दिवसीय इस पूजनोत्सव के दौरान कई अनुष्ठान संपन्न कराये जायेंगे. 12 अप्रैल को श्रीराम परिवार की प्राण प्रतिष्ठा, 13 अप्रैल को पूजन एवं हवन और 14 अप्रैल को प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा. इससे पूर्व शोभायात्रा निकाली जायेगी. चार दिनों तक मेला लगेगा. मेला में आनेवाले श्रद्धालु मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सहित अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करेंगे. पूजा कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन यादव ने बताया कि 12 अप्रैल की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसमें रामगढ़ के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे. मेला में विभिन्न प्रकार के झूले लगाये जा रहे हैं. पूजा कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन यादव, सचिव आशीष दास, उपाध्यक्ष उदय नारायण मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष अनिल यादव व प्रदीप यादव पूजनोत्सव को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. अध्यक्ष अर्जुन यादव ने बताया कि 1952 में राम राज्य पूजनोत्सव का शुभारंभ हुआ था. उस समय गांव में चेचक का प्रकोप था. तत्कालीन जनसेवक रमेश प्रसाद और तत्कालीन मुखिया महादेव नाथ मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा महामारी की रोकथाम की कामना को लेकर राम राज्य पूजनोत्सव शुरू किया गया. पूजनोत्सव के बाद महामारी नियंत्रण में हो गया था. उस समय से लगातार प्रत्येक साल पूजनोत्सव मनाया जाने लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel