चौपारण. राज्य भर में 108 एंबुलेंस की सेवा बदहाली के कगार पर है. एंबुलेंस सेवा ठप रहने के कारण मरीज खास कर वाहन दुर्घटनाग्रस्त में घायल लोगों की जान जोखिम में है. एनएच-टू पर चाैपारण थाना क्षेत्र में आये दिन वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं. एंबुलेंस सेवा समय पर नहीं उपलब्ध होने से कई घायलों की असमय मौत हो जा रही है. चौपारण, बरही, बरकट्ठा के अस्पतालों में आये दिन दुर्घटना में घायल मरीज आते हैं. यह मामला विधायक मनोज कुमार यादव ने विधानसभा में उठाया. श्री यादव ने कहा चौपारण सामुदायिक अस्पताल की एंबुलेंस तीन माह से खराब है. हजारीबाग जिला का सबसे घनी आबादी वाला प्रखंड चौपारण है. उन्होंने सरकार से मांग की कि शीघ्र अस्पताल में 108 एंबुलेंस सेवा बहाल की जाये, जिसे दुर्घटना में घायल मरीज को तुरंत अस्पताल तक पहुंचाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है