18हैज7में- कुलपति को स्पोटस कीट्स भेंट करते सांसद हजारीबाग. खेल को बढ़ावा देने के लिए हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल कृत संकल्पित है. नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) कंपनी के सीएसआर मद से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के छह शैक्षणिक संस्थानों में 12 स्पोटस कीट वितरण किया जायेगा. इसमें प्लस टू उवि विष्णुगढ़, एसएस प्लस टू उवि पतरातु, एसएस प्लस टू उवि गोला, यूजीजी प्लस टू उवि विद्यालय दुलमी सहित अन्य स्कूल शामिल है. सांसद मनीष जायसवाल शुक्रवार को विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति प्रो चंद्रभूषण शर्मा से मिलकर उन्हें दो स्पोर्ट्स किट भेंट किया. इसमें फुटबॉल कीट, क्रिकेट कीट, वॉलीबॉल कीट और बैडमिंटन कीट शामिल है. सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के छह शैक्षणिक संस्थान को खेल कीट दिया जायेगा. ताकि युवा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जा सकें. कुलपति प्रो चंद्रभूषण शर्मा ने सांसद मनीष जायसवाल के प्रति आभार जताया. कहा कि स्पोटस कीट्स मिलने से विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को मदद मिलेगा. मौके पर विभावि के वित्त सलाहकार अखिलेश शर्मा, कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक, वित्त पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुशवाहा, वित्त समिति सदस्य डॉ राजू राम, वित्त समिति सदस्य संजय श्रीवास्तव, खेल निदेशक डॉ रखोहरि, जनसंपर्क पदाधिकारी सह सांसद प्रतिनिधि डॉ सुकल्याण मोइत्रा, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, किशोरी राणा सहित अन्य लोग माैजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है