21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में पांच महीने से बंदोबस्त पदाधिकारी का पद खाली

जिले में पांच महीने से बंदोबस्त पदाधिकारी का पद खाली है. 31 दिसंबर 2024 को इंदुबाला गुप्ता की सेवानिवृत्ति के बाद बंदोबस्त पदाधिकारी की पोस्टिंग नहीं हुई है.

हजारीबाग. जिले में पांच महीने से बंदोबस्त पदाधिकारी का पद खाली है. 31 दिसंबर 2024 को इंदुबाला गुप्ता की सेवानिवृत्ति के बाद बंदोबस्त पदाधिकारी की पोस्टिंग नहीं हुई है. पांच महीने से बंदोबस्त पदाधिकारी नहीं रहने से कार्यालय का अधिकांश काम-काज प्रभावित है. प्रमंडलीय बंदोबस्त कार्यालय के अधीन हजारीबाग के अलावा चतरा, कोडरमा, रामगढ़, गिरिडीह व बोकारो जिले का कुछ भाग (अंचल) इसमें शामिल है. बंदोबस्त पदाधिकारी नहीं रहने से कोर्ट से जुड़े अधिकांश कार्य प्रभावित हैं. इससे सभी छह जिले के कई आवेदक परेशान हैं. कई आवेदक जानकारी के अभाव में प्रतिदिन कार्यालय का चक्कर काटने को मजबूर हैं. इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. पांच महीने से किसी वरीय अधिकारी को प्रभारी बंदोबस्त पदाधिकारी भी नहीं बनाया गया. नये उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह से रैयतों ने उम्मीद जताया है.

बड़कागांव व चुरचू शिविर प्रभावित

बंदोबस्त पदाधिकारी इंदुबाला गुप्ता ने सेवानिवृत्ति के बाद कुछ दिन पहले बड़कागांव व चुरचू प्रखंड में रैयतों की सुविधा को लेकर तस्दीक शिविर चालू किया. उनकी सेवानिवृत्ति के बाद बंदोबस्त पदाधिकारी के नहीं रहने से दोनों शिविर का काम-काज राजनीति का शिकार हो गया है. शुरू में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (मुख्यालय) सह शिविर प्रभारी चमरू महली ने रैयतों की सुविधा को देखते हुए दोनों प्रखंड में तस्दीक शिविर चालू किया. दोनों शिविरों में रैयतों के बीच बंडा पर्चा वितरण के बाद बुझारत का कार्य किया जा रहा था. चुरचू प्रखंड के चरही तस्दीक शिविर के सफल संचालन को लेकर आधा दर्जन से अधिक कर्मियों को लगाया गया था. इसमें मुंसरिम विनोद कुमार यादव, रामनरेश कुमार यादव, राजेश कुमार यादव, वीरेंद्र विश्वकर्मा, सज्जाद अहमद, परिमाप निरीक्षक में कार्तिक मेहता, प्रकाश प्रसाद मेहता, मनोरंजन महतो, सर्वेयर में गणेश प्रसाद महतो, डीपीएम सह पेशकार में रणधीर सिंह एवं आदेशपाल में मौसम कुमार सहित 11 कर्मी शामिल थे. सभी को शिविर में पदस्थापित किया गया था. वर्तमान समय में दोनों जगहों पर शिविर बंद या चालू है, इस पर कोई अधिकारी कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel