21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल प्रबंधन ने चलाया नि:शुल्क नामांकन अभियान

वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने सोमवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

हजारीबाग. अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हजारीबाग हाई स्कूल ने सोमवार को नामांकन के लिए विशेष अभियान चलाया. इसके तहत स्कूल प्रबंधन शहर और आसपास के इलाकों में घर-घर जाकर नि:शुल्क नामांकन की जानकारी दे रहा है. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि गरीब और अशिक्षित अभिभावकों के बच्चों को स्कूल से जोड़कर उन्हें शिक्षित किया जायेगा. जिनके माता-पिता शिक्षा का खर्च वहन नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे परिवारों के बच्चों के लिए यह सुनहरा अवसर है. प्राचार्य शौकत अली ने अभिभावकों को बताया कि नामांकन प्रक्रिया को बेहद आसान बनाया गया है. केवल एक फॉर्म भरकर स्कूल में जमा करना होगा, और इसके साथ ही बच्चों की निशुल्क पढ़ाई शुरू हो जायेगी. स्कूल प्रबंधन के इस फैसले का कई सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया. मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल और प्रबंधन से जुड़े अन्य सदस्य मौजूद थे.

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान किया

हजारीबाग. वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने सोमवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर की शुरुआत कार्यालय सचिव संकेत जैन चौधरी ने 24वीं बार रक्तदान करके की. इसके बाद जीतन राम, पीयूष खंडेलवाल, प्रशांत जैन, अभिषेक अग्रवाल, कुशल कुमार, सुरेंद्र कुमार, आदित्य कुमार यादव, नितेश कुमार यादव, रेहान, रोशन गुप्ता, सूरज कुमार, मो मौसम, गणेश सिंह, खालिद रजा, विशाल कुमार, गुलशन रजक, राजेश कुमार और सागर कुमार ने रक्तदान किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. शिविर को सफल बनाने में विनीत छाबड़ा, मुरली प्रजापति, शमशाद, आर खैरी, सुशील सिंह, निहाल राज, शीला कुमारी, मधु कुमारी और उदय कुमार का विशेष सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel