टाटीझरिया. प्रखंड क्षेत्र के धर्मपुर गांव में मचान में रखे पुआल में शनिवार को आग लग गयी. इस घटना में किसान रामेश्वर प्रजापति को हजारों रुपये का नुकसान हो गया. आग लगने का कारण बिजली का शॉट सर्किट बताया जा रहा है. अगल बगल के ग्रामीणों ने देखा कि मचान में रखे पुआल से धुआं निकल रहा है, तो शोर मचाया. शोर सुन कर गांव के कृष्णा साव, प्रकाश साव, राहुल साव, रणजीत यादव, तपेश्वर साव, जीतन प्रजापति, छोटी साव सहित अन्य लोग पहुंचे.ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन तब तक पुआल जल कर राख हो गया. किसान रामेश्वर प्रजापति ने बताया कि मवेशियों के चारा के लिए पुआल रखे थे. अब मवेशियों को क्या खिलायेंगे, इसकी चिंता हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है