चरही. आंगो थाना क्षेत्र के बेडम गांव निवासी महेश लाल माथुर ने नौ जनवरी को अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया था. बताया था कि चोरों ने घर में घुसकर तीन मोबाइल, चांदी की तीन जोड़ी पायल, सोने की दो जोड़ी बाली व आठ हजार रुपये नकद की चोरी कर ली है. इस आधार पर आंगो थाना में मामला दर्ज किया गया था. जांच के बाद बुधवार को पुलिस ने अभियुक्त सूरज कुमार (पिता गणेश महतो) ग्राम बराई, थाना विष्णुगढ़ के घर से चोरी किये गये तीन मोबाइल बरामद किये. इसके बाद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी में एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद, आंगो थाना प्रभारी जानू कुमार सहित पुलिसकर्मी शामिल थे.
एक आरोपी को जेल
हजारीबाग. मुनका बगीचा मंदिर परिसर में जबरन घुसने व लोगों को उकसाने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पकड़ा गया आरोपी कानीबाजार मुनका बगीचा मुहल्ला निवासी दीपक कुमार (पिता महावीर राम) है. मामले में सदर थाना में कांड संख्या 209-25 दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है