हजारीबाग. हजारीबाग-विष्णुगढ़ पथ पर नूतननगर के समीप गुरुवार दोपहर एक स्कॉर्पियो ने ठेला चालक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में घायल ठेला चालक को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की अमृतनगर निवासी 50 वर्षीय हुलास रजक (पिता बैजू रजक) के रूप में हुई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
कुट्टी पहुंचाने जा रहा था ठेला चालक
मृतक के पुत्र पिंटू रजक ने बताया कि नूतननगर तीन नंबर थाना के समीप दुकान से ठेले में कुट्टी भरकर कोर्रा ले जा रहे थे. इसी दौरान विष्णुगढ़ की ओर से आ रही स्कॉर्पियो (जेएच 09 टी-7492) ने धक्का मार दिया. घायल अवस्था में हुलास रजक को उसी स्कॉर्पियो से हॉस्पिटल पहुंचाया गया. मुहल्लेवासियों ने बताया कि हुलास रजक ठेला चलाकर जीविकोपार्जन करते थे. मृतक के परिवार को देखने वाला कोई नहीं है. मुफ्फसिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने बताया कि स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है. वहीं चालक पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है